क्या एक spoon neutron star का वजन mount yevrest से भी ज्यादा होता है ?

जी हा हमारे सूरज से भी 4 गुणा बडे सूरज का इंधन खतम होणे के कगार पर होता है तब उसमे 1 एक्स्प्लोजन होता है | एस घटना को supernova केहते है|

एस एक्सपोजन मे एसकी चारो तरफ की लेहर तूट जाती है और सिर्फ कोर ही बचता है | gravity से बचे हुवे कोर पर सेंटर की तरफ जबरदस्त दबाव बनाती है और एस दबाव के कारण proton और electron आपास मे मिलकर neutrons बनाते हैं एसिलिये एसे neutron star काहा जाता है |

Neutron star का पुरा mass 20 km के दायरे मे सिमट जाता है |  और graviti के कारण ये इतना dens हो जाता है की अगर एसमेसे एक चमच हिस्सा निकाल लिया जाते तो उसका वजन होगा 100 करोड टन एसका मतलब एक चमच neutron star का वजन mount yevrest से भी ज्यादा होगा विश्वास करना मुश्किल है लेकीन ये बात एसलिये सही है की neutron star की gravity हमारे पृथ्वी से भी करिब 200 करोड गुणा जादा है | अब आप ये अंदाजा लगा सकते हैं की neutron star का material कितना composed होता होगा 1 neutron star का वजन हमारे सूरज से भी 1.4 गुणा होता है | ये एक मिनिट मे 43 हजार बार स्पिन कर सकता हैं और समय के साथ slow होता जाता हैं |

Comments

You must be logged in to post a comment.