कैसे एक खराब प्रिंटर की मदत से हॅकर ने बँक से उडाये ४८० करोड रुपये

४ फरवरी २०१६ के दिन bangladesh bank मे रखा गया एक प्रिंटर अचानक खराब हो गया मगर अगले दीन बँक की छुट्टी थी एस लिये उसपर किसिने ध्यान नही दिया | जब बँक के अधिकारी दुसरे दीन छुट्टि से वापिस आये तब ये देखकर उनके होष उड गये के कीसिने उनके इंटरनॅशनल फेडरल अकाउंट से ७१३१ करोड रुपये चुरा लिये हैं | जब एस मामले की जाज पडताल की गयी तब ये सामने आया की ये काम हॅकर्स का है और ये पैसे निकालने के लिये हॅकर्स ने ३५ transection किये थे जिसमेसे सिर्फ पांच transection ही सक्सेसफुल हो पायी है एससे हॅकर्स को ४८० करोड रुपये ही मिल पाये है |

                         एसके बाद २०१८ मे FBI ने एस मामले की जांच की तब ये सामने आया की इसके पीछे PARK JIN HYOK नाम के शक्स का हात है | जो की एक नॉर्थ कोरियन हॅकर है | HYOK ने पेहले ये पैसा मनिला के सबसे बडे बँक आरसीबीसी मे भेजा और बँक से कॅश निकालकर मनिला के कसिनो के मदत से पैसो को ब्लॅक से व्हाइट मे कन्व्हर्ट कर लीया | HYOK ने एस चोरी की तयारी एक साल पेहले ही शुरी की थी जब उसने Bangladesh bank मे नोकरी के लिये नकली नाम से अपना resume बँक को email किया तब उस resume मे व्हायरस था उस व्हायरस की मदत से HYOK ने बँक के सर्व्हर पर कब्जा कर लिया और सही दीन देखकर उसने सारे प्रिंटर को खराब कर दिया | प्रिंटर बँक के होणे वाले सारे ट्रांजेक्शन को प्रिंट करता था |  HYOK ने जब ये पैसे निकाले तब प्रिंटर खराब होणे के कारण उन transection के प्रिंट नही निकले और किसिको को भी उस दीन इस चोरिका पता नही चला |

Comments

You must be logged in to post a comment.