Microsoft Windows 11 आज होगा रिलीज, अपने PC में इंस्टॉल कर सकते हैं या नहीं ऐसे करें चेक

Microsoft Windows 11 का इंतजार खत्म होने जा रहा है. आज यूजर्स के लिए इसे रिलीज किया जाएगा. वहीं इससे पहले यूजर्स के मन में सवाल है कि क्या उनके पीसी या फिर लैपटॉप में ये काम करेगा या नहीं. अगर आपका भी ये सवाल है तो इसके बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है. कंपनी ने PC Health Check के नाम से पिछले दिनों एक टूल पेश किया था, जिसकी मदद से यूजर्स पता लगा सकते हैं कि उनके पीसी या फिर लैपटॉप में Windows 11 काम करेगी या नहीं. आइए जानते हैं इससे कैसे पता लगाएं.

 

Windows 11 के लिए PC में ये होना जरूरी 

Windows 11 के लिए PC में कम से कम दो कोर और 1GHz क्लॉक स्पीड होनी चाहिए. मेमोरी के मामले में कम से कम 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज हो तब ही आप इसके बारे में सोच सकते हैं. साथ ही TPM 2.0 फीचर समेत 64-बिट CPU की भी जरूरत होगी. माइक्रोसॉफ्ट ने CPU की एक लिस्ट जारी की है जो Windows 11 को सपोर्ट करेंगे. इस लिस्ट में 8 जनरेशन के Intel प्रोसेसर, सेलेक्टेड 7 जनरेशन के Intel प्रोसेसर से लैस सीपीयू शामिल हैं.  

Windows 11 अपने पीसी में अपग्रेड कर सकते हैं या नहीं ऐसे करें चेक

 

इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://aka.ms/GetPCHealthCheckApp पर जाना होगा.
इसके बाद अब यहां PC Health Check ऐप डाउनलोड कर लें. 
फिर डाउनलोड की गई इंस्टॉलेशन फाइल को दो बार क्लिक करके रन करवाएं.
इसके बाद स्क्रीन पर जो भी स्टेप्स दिए गए हैं उन्हें फॉलो करें. 
एक बार इंस्टॉलेशन कंप्लीट होने के बाद अपने पीसी पर टूल को खोलें. 
अब यहां Check Now के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
यहां आपको एक पॉप-अप मैसेज मिलेगा जिससे आपको पता चलेगा कि आप अपने पीसी में Windows 11 को इंस्टॉल कर सकते हैं या नहीं. 

Comments

You must be logged in to post a comment.