WhatsApp पर बिना मोबाइल नंबर सेव किये मैसेज कैसे भेजें ।

WhatsApp पर बिना मोबाइल नंबर सेव किये मैसेज कैसे भेजें

यहाँ पर हम आपको बताएंगे कि आप बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे भेज सकते हैं। ऐसा करने के कई तरीके हैं, और हम उन दो सबसे पॉपुलर तरीकों के बारे में बताएंगे जिनसे WhatsApp पर बिना सेव किए गए नंबर पर मैसेज भेजा जा सकता है।

किसी अनजान नंबर पर WhatsApp मैसेज कैसे भेजें?

अगर आपको iPhone पर किसी अनजान नंबर से कॉल आया है जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं, तो बस रिसेंट के कॉल्स पर जाएं और "i" बटन पर क्लिक करें जो उस नंबर के सामने है जिसे आप व्हाट्सएप मैसेज भेजना चाहते हैं।

इसके बाद वीडियो कॉल ऑप्शन पर क्लिक करें और WhatsApp को सेलेक्ट करें। व्हाट्सएप वीडियो कॉल शुरू होने के बाद, कॉल को डिस्कनेक्ट कर दें। अब, व्हाट्सएप, कॉल्स पर जाएं और "i" बटन पर क्लिक करें और फिर ऊपरी दाएं कोने पर संदेश आइकन पर क्लिक करें। यहां से आप किसी व्यक्ति का नंबर सेव किए बिना WhatsApp पर टेक्स्ट मैसेज कर सकते हैं।

व्हाट्सएप वेब (WhatsApp Web) का उपयोग करके किसी अनजान नंबर पर व्हाट्सएप संदेश कैसे भेजें

व्हाट्सएप वेब का यह प्रोसेस एंड्रॉइड और आईफोन दोनों में काम करता है। अगर आप इस ट्रिक को आजमाना चाहते हैं तो हमने नीचे प्रोसेस बताया है।

इसके लिए एक नए टैब पर https://wa.me/91XXXXXXXXXX URL दर्ज करें। और X की जगह आपको उस मोबाइल नंबर को डाल देना है जिन्हें आप बिना नंबर सेव करते हुए मैसेज भेजना चाहते हैं। इसके बाद आपको एंटर कर देना है।

अब आपको एक अलग विंडो में "Chat on WhatsApp with 91XXXXXXXXXX" लिखा देखने को मिलेगा और नीचे Continue To Chat का एक बटन दिखाई देगा उसपर क्लिक कर दें।

बटन पर क्लिक करते ही WhatsApp ओपन हो जाएगा और उसको बिना नंबर सेव किये मैसेज भेज पाएंगे। इसके बाद अगर आप चाहें तो उस नंबर को सेव भी कर सकते हैं।

Comments

You must be logged in to post a comment.

About Author

I am a student and article writer