पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सामूहिक विवाह हुआ संपन्न

बेलवा कारखाना।कुशीनगर

फाजिलनगर विकास खंड के गांव बड़हरा स्थित शिव मंदिर परिसर में श्री सर्वेश्वर महादेव निर्धन कन्या उत्थान समिति द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में वैदिक मंत्रोचार तथा मांगलिक गीतों के बीच सात जोड़ें परिणय सूत्र में बधे।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को दिन के दस बजे क्षेत्र के विभिन्न जगहों से सात बारातें ग्राम सभा बड़हरा के शिव मन्दिर परिसर में पहुचीं जहां आयोजकों ने सभी बारातियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। उसके बाद सभी वर-बधुओं को मंदिर परिसर में बने विवाह मंडप में पहुंचाया गया जहां पंडितों ने वैदिक मंत्रोचार के बीच रीति रिवाज से विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने मांगलिक गीतों से आयोजन को और भब्य बना दिया। शादी के बाद सभी जोड़ों को मंच पर पहुंचाया गया जहां क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने और अतिथियों ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके सुखमय जीवन की मंगलकामना किया। लोकगीत गायक बैरिस्टर व्यास व पुष्पा चौधरी की टीम ने मंगल गीत व विवाह गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान किया। वर वधुओं को आशीर्वाद देने वालों में सीओ जोस, केदार सिंह, प्रान्तीय संयुक्त मंत्री कलमदानी सिंह पृथ्वीपाल सिंह, प्रेम पाण्डेय, विजय यादव, नंदलाल गुप्ता, हरिलाल यादव, उमेश गुप्ता, प्रमोद सिंह, जनार्दन जायसवाल, रमाकांत गुप्ता, मनोज सिंह, लल्लन कुशवाहा, रामप्रवेश सिंह, उपेंद्र कनौजिया, धनंजय राव आदि शामिल रहे। शाम को नव विवाहित जोड़ों को घर बसाने संबंधित आवश्यक सामानों व आभूषणों के साथ विदाई की गई कार्यक्रम का संचालन शिक्षक  अजय उपाध्याय ने किया अंत में समिति के संरक्षक पृथ्वीपाल सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। आयोजन सफल बनाने अनिल सिंह, मार्कण्डेय गोंड, जय सिंह, रमाकांत कुशवाहा, अनंजय बर्नवाल,मैनेजर सिंह, रमेश गोंड, सोनू सिंह, भुनेश्वर, राजन सिंह, अनुज आदि का विवश सहयोग रहा। 

 ए हुए एक दूजे के-

  सुरेन्द्र खरवार संग संजना, तीर्थराज संग अंजली, उपेंद्र प्रसाद संग अनीता, विकास भारती संग बन्दना, देवेन्द्र प्रसाद संग रीना, कन्हैया कुमार संग माया, दीनानाथ गोंड संग प्रीति

फोटो। वर बधू को आशीर्वाद देते अतिथि

Comments

You must be logged in to post a comment.